
क्राइम
गुवाहाटी:- हेरोइन समेत एक तस्कर गिरफ्तार
गुवाहाटी- 22 जनवरी। गुवाहाटी के जालुकबाड़ी थानांतर्गत इलाके में पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर हेरोइन समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि हेरोइन की तस्करी मामले में जमीरुल अली (नलबाड़ी) को जालुकबाड़ी थाना क्षेत्र के लाल चौक से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपित के पास से 12 प्लास्टिक के छोटे-छोटे कंटेनर में भर कर रखे गए हेरोइन, दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है। पुलिस इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।



