पटना- 14 सितम्बर। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के विधानपरिषद सदस्य राधाचरण सेठ को ईडी ने गुरुवार को पटना के एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया। राधाचरण सेठ की गिरफ्तारी मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (पीएमएल) एक्ट के तहत हुई है।
बीते बुधवार को जदयू एमएलसी को उनके आरा स्थित पैतृक आवास से ईडी ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद राधाचरण साह को रातभर पटना की ईडी ऑफिस में रखा गया। गिरफ्तारी के समय जदयू एमएलसी ने तबीयत खराब होने की बात कही, जिसके बाद उनका मेडिकल चेकअप भी कराया गया। जदयू एमएलसी के ऊपर बालू के अवैध कारोबार और टैक्स चोरी से लेकर गलत तरीके से संपत्ति अर्जित करने के कई आरोप हैं।
इसको लेकर इनकम टैक्स और ईडी राधाचरण के कई ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है। पिछले दिनों ईडी ने राधाचरण सेठ और उनके बेटे कन्हैया को नोटिस देकर उनसे पटना ऑफिस में पूछताछ भी की थी। 70 के दशक में राधाचरण साह आरा रेलवे स्टेशन के बाहर एक जलेबी की दुकान चलाते थे। इसके बाद वह होटल के व्यवसाय में उतरे थे।