गाजा में इजराइल की भीषण बमबारी में 100 की मौत, 4 दिन में 300 मारे गए

गाजापट्टी- 19 मई। इजराइल ने गुरुवार से आक्रमण तेज कर दिए हैं। गाजा पट्टी में रविवार को आतंकी समूह हमास के खिलाफ इजराइल की भीषण बमबारी में कम से कम 100 लोग मारे गए। इन चार दिनों महिलाओं और बच्चों समेत 300 अधिक लोगों की मौत हो गई।

सीएनएन चैनल की खबर के अनुसार इजराइल ने रविवार को गाजा में व्यापक जमीनी अभियान शुरू किया। इस दौरान हवाई हमले भी किए। क्षेत्र के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि इस अभियान में रातभर में 100 से अधिक लोग मारे गए और एन्क्लेव के उत्तर में आखिरी चालू अस्पताल भी बंद हो गया। उत्तरी और दक्षिणी गाजा में इजराइली सेना का जमीनी अभियान ऐसे समय में शुरू हुआ है, जब अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थ युद्धविराम वार्ता में प्रगति के लिए दबाव डाल रहे हैं।

संयुक्त राष्ट्र और प्रमुख सहायता संगठनों ने गाजा में इजराइल के नए हमलों पर चिंता जताई है। उनका कहना है कि हमले का खामियाजा आम नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है। इस सप्ताह फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार से रविवार तक इजरायल के भीषण हवाई हमलों में 300 से अधिक लोग मारे गए और 1,000 से अधिक अन्य घायल हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, एक साथ सोते समय पूरे परिवार की हत्या कर दी गई। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के निदेशक डॉ. मुनीर अल-बरश के अनुसार, यह परिवार दक्षिणी गाजा के अल-मवासी इलाके के विस्थापन शिविर में रह रहा था।

हमास के अल अक्सा टीवी के अनुसार हमास और इजराइल ने शनिवार को कतर की राजधानी दोहा में अप्रत्यक्ष वार्ता शुरू की। हमास के वरिष्ठ अधिकारी ताहिर अल-नुनू ने पुष्टि की कि बिना किसी पूर्व शर्त के वार्ता शुरू हो गई है। रविवार को इजराइल ने संकेत दिया कि अगर हमास आत्मसमर्पण करता है तो वह गाजा में युद्ध समाप्त करने के लिए तैयार है। हमास ने कहा है कि अगर इस बात की गारंटी है कि इजराइल युद्ध समाप्त करेगा तो वह सभी इजरायली बंधकों को रिहा कर देगा।

हमास के वरिष्ठ नेता सामी अबू जुहरी ने कहा कि दो महीने के युद्ध विराम के बदले नौ इजराइली कैदियों को रिहा करने के समझौते की बात में सच्चाई नहीं है। हमास सभी कैदियों को एक साथ रिहा करने के लिए तैयार है, बशर्ते कि अंतरराष्ट्रीय गारंटी के तहत शत्रुता को समाप्त करने के लिए इजराइल प्रतिबद्ध हो। जुहरी ने कहा कि जब तक इजराइल पूरी तरह से हमले नहीं रोकता, तब तक बंधकों को रिहा नहीं किया जाएगा।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!