
गांव की बेटी हीरा कुमारी बनी CRPF, बिस्फी क्षेत्र में हर्ष
मधुबनी- 30 अगस्त। बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के भोजपंडोल पंचायत के सलेमपुर गांव निवासी राम जतन यादव और अमीरा देवी की पुत्री हीरा कुमारी ने एसएससी जीडी की परीक्षा में सीआरपीएफ बनकर परचम लहराया है। जिससे गांव और आसपास के इलाके में खुशी का माहौल है। जानकारी हो की हीरा कुमारी के पिता पेशे से अमीन है और मां गृहणी है। उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा गांव में ही प्राप्त किया है। तथा एसएससी की तैयारी भी मधुबनी में रहकर किया है। ये सफलता पहली प्रयास में ही हासिल हुआ है। हीरा इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों सहित माताध्पिता को देती है। इधर हीरा के इस सफलता पर पूरा गांव सहित क्षेत्र गौरवान्वित महसूस कर रहा है। बधाईयां देने वालों की तांता लगी हुई बधाई देने वालों में स्थानीय सांसद अशोक कुमार यादव,राज्यसभा सांसद डॉ.फैयाज अहमद, स्थानीय विधायक हरीभूषण ठाकुर बचोल,राजद युवा नेता आरिफ जिलानी अंबर,प्रमुख रीता कुमारी,मुखिया संघ के अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण झा,सरपंच संघ के अध्यक्ष मो. रहमत आलम,पंचायत के मुखिया ललिता देवी,जिला परिषद अनिता कुमारी पूर्व जिला पार्षद बबली यादव,संजय कुमार यादव,राम उदगार यादव,अजीत नाथ यादव सहित कई लोग शामिल है।