
गांवों में मोबाइल क्रय केन्द्रों के जरिए होगी गेहूं की खरीद
मेरठ- 02 मई। किसानों की सुविधा के लिए अब मोबाइल क्रय केंद्रों के जरिए गेहूं की खरीद की जाएगी। इसके लिए गांवों में ही मोबाइल क्रय केंद्र खोले जाएंगे।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी सतेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना अन्तर्गत रबी विपणन वर्ष 2022-23 में गेहूं खरीद के लिए जनपद में मोबाइल गेहूं क्रय केन्द्र शुरू किए जा रहे हैं। क्रय प्रभारी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के उचित दर विक्रेताओं एवं ग्राम प्रधानों से वार्ता की जाएगी तथा जिस ग्राम में ट्रक लोड होने लायक गेहूं खरीद की सम्भावना होगी, वहां पर मोबाइल क्रय केन्द्र के माध्यम से गेहूं खरीदना जाएगा। गांवों के पंचायत भवन या उचित दर विक्रेताओं की दुकानों से गेहूं खरीद जाएगा। इसके बाद इस गेहूं को भारतीय खाद्य निगम के डिपो पर भेज दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि क्रय केन्द्र प्रभारी मोबाइल क्रय केन्द्र के माध्यम से खरीद की तिथि से ग्राम प्रधान एवं सम्बन्धित उचित दर विक्रेताओं को सूचित करेंगे। ग्राम प्रधान और उचित दर विक्रेता गांव में स्थित किसानों को मोबाइल टीम के आने की सूचना देंगे। मोबाइल क्रय केन्द्र का संचालन करने वाली टीम सम्बन्धित गांव के सार्वजनिक स्थल, पंचायत भवन, उचित दर विक्रेता की दुकान पर गेहूं खरीदेगी।
किसान खुद भी जिला खाद्य विपणन अधिकारी, जिला प्रबंधक पीसीएफ, यूपीएसएस, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, विपणन निरीक्षक, गेहूं क्रय केन्द्र प्रभारियों से सम्पर्क कर सकते हैं। किसानों की किसी भी प्रकार की समस्या का तत्काल निस्तारण किया जाएगा।



