
खुटौना व लौकहा में शांति समिति की बैठक में अधिकारियों ने कहा,पूजा समिति कोरोना गाइडलाइन का कराएं पालन
मधुबनी। लौकहा एवं खुटौना थाना परिसरों में मंगलवार को आगामी दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में थाना क्षेत्रों के पूजा समिति अध्यक्ष,जनप्रतिनिधि,गणमान्य लोग एवं अन्य लोग शामिल हुए । मौजूद लोगों को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा मनाने का निर्देश दिया गया। पूजा स्थलों पर अधिक भीड़ न लगाने और मास्क का प्रयोग करने को कहा गया। लौकहा थानाध्यक्ष संतोष कुमार मंडल ने कहा कि पूजा के दौरान डीजे एवं अश्लील गाने बजाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। खुटौला थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने कहां कि पूजा पंडालों में कोरोना गाइडलाइन के उल्लघंन की जिम्मेदारी समिति की होगी। समिति अध्यक्षों से निर्देश का सख्ती से पालन कराने की अपील की गयी ताकि किसी तरह की समस्या उत्पन्न न हो। बैठक में राजेश कुमार साह, मो० नैयर आजम,डा० पीताम्बर साह, मो० हीरा,मो० शाकिर,ईश्वर गुरमैता, कपिलेश्वर यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।



