पटना-25 जून। देशभर के नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए आयोजित क्लैट (कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट) का परिणाम शुक्रवार देर रात को घोषित किया गया। इसमें विभिन्न राज्यो के बच्चो को सफलता मिली है। लॉ प्रेप के हर्षित ने आल इंडिया रैंक 4 लाया वहीं लॉ प्रेप की ऋषिता ने रैंक 48 लाकर बिहार टॉपर बनी है। ऋषिता पटना की रहने वाली है, और अपने सफलता का श्रेय अपने संस्था लॉ प्रेप पटना के अभिषेक सर और समस्त शिक्षक को देती है । सफल बच्ची ऋषिता का कहना था कि जब वो कमजोर पड़ती थी तो संस्था के हर सदस्य उसे मोटीवेट करते थे और गाइड किया करते थे । ऋषिता के सफलता से उसके माता पिता काफी खुश दिखे। ऋषिता के पिता शिक्षक है और माँ गृहणी है। लॉ प्रेप के कॉ फॉउंडर अभिषेक गुंजन ने बताया कि ऋषिता के अलावा संस्था के 74ः विद्यार्थियों ने सफलता हासिल किया है। बिहार के अन्य बच्चे जिन्होंने अपनी जगह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में बनाई है, उनमे ऋषित, ऐशान्या,आयुष,शाश्वत अमबिष्टा, कल्याणी, आयुषी अंकिता, अनिकेत सिन्हा,शिवम सिंह व अन्य विद्यार्थियों भी है । संस्था के निदेशक हिमांशु शेखर व को फाउंडर अभिषेक गुंजन ने बताया कि लगातार तीन वर्षों से उनकी संस्था बिहार टॉपर देती आ रही है, यह हमसब के लिए गौरवान्वित वाला पल है। सफल छात्रों ने अपने सफलता का श्रेय लॉ प्रेप पटना के शिक्षकों के छात्रों के प्रति समर्पण को दिया है ।
टॉपर्स व्यू – ऋषिता का कहना था हमने प्रतिदिन 8-10 घण्टे समय दिया क्लैट के ऊपर, खास कर हर रोज मै अपने डेली एक्टिविटी का टाईमटेबल बनाया जिससे हमें पता लग पाया कि आज मेरी कौन सी पार्ट कम्पलीट हुई। बोर्ड को मैंने बस 3 घण्टे समय दिया एग्जाम के समय भी। अपने माँ और संस्था के अभिषेक सर को अपने सक्सेस का विशेष श्रेय देना चाहूंगी।
ऐशान्या का कहना था कि प्रत्येक दिन जरूर से हिन्दू न्यूजपेपर को पढ़े उनके डिफिकल्ट वर्ड्स को जरूर याद करे और हर दिन करंट अफेयर्स का नोट्स बनाए जो अन्त वक्त में काफी सहयोग देता है। ऐशनया ने बताया संस्था लॉ प्रेप पटना ने हर कदम पर सहयोग किया खासकर पर्सनल मोटिवेशन बोर्ड एग्जाम के वक्त।