
बिहार
क्रिब्स क्लिनिक खुल जाने से मधुबनी शहर वासियों को मिलेगी सहूलियत: SP
मधुबनी- 26 मार्च। क्रिब्स हॉस्पिटल द्वारा सदर हॉस्पिटल रोड पर क्रिब्स गायनिक एवं हड्डी क्लिनिक का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार एवं क्रिब्स ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल के चेयरमैन मोहम्मद इम्तियाज़ उर्फ नुरानी ने संयुक्त तौर पर किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने उपस्तिथ लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह की सुविधाओं से युक्त क्रिब्स हॉस्पिटल उस तरह कि सुविधा के लिए जिला वासियों को दरभंगा या पटना जाना पड़ता था। लेकिन अब क्रिब्स हॉस्पिटल की वजह से कई लोगों की जान जो रास्ते में चली जाती थी, वो अब क्रिब्स में ही सभी प्रकार के इलाज़ संभव हैं। जिसके लिए उन्होंने क्रिब्स हॉस्पिटल की पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनयें दिया। एसपी ने कहा कि शहर के बीचों बीच क्रिब्स क्लिनिक खुल जाने से शहर वासियों को अब काफी सहूलियत होगी। इस मौके पर क्रिब्स ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल के चेयरमैन मोहम्मद इम्तियाज़ (नूरानी ) ने कहा कि क्रिब्स क्लिनिक में भी सभी तरह कि विभागों के विशेज्ञ डॉक्टर्स कि टीम सुबह से शाम तक उपलब्ध रहेंगे। इस मौके पर क्रिब्स हॉस्पिटल के डायरेक्टर श्री एम नेयाज़ी जी ने उपस्तिथ गणमान्य लोगो को सम्भोधित करते हुये कहा कि जिस तरह से पिछले 5 वर्षो से क्रिब्स हॉस्पिटल में उचित परामर्श दिया जा रहा हैं उसी प्रकार सभी विभागों के अनुभवी डॉक्टरों को टीम सुबह 10 बजे से शाम के 6 बजे तक क्लिनिक पर उपलब्ध रहेंगे और साथ में सभी प्रकार के जाँच कि सुविधा भी उपलब्ध रहेंगे। मौके पर सदर सदर एसडीपीओ राजीव रंजन,क्रिब्स हॉस्पिटल के कानूनी सलहकार अभिषेक रंजन उर्फ छोटू यादव, डॉ आमिर हुसैन,डॉ अबू अकरम,डॉ अबू अम्मार,डॉ साकेत झा,कमरुल होदा तमन्ने, मो. सनाउल्लाह, अडमिंस्ट्रेटर समर नाथ झा,अस्पताल प्रबंधक मो. नौशाद, एचआर मैनेजर रौशन कुमार झा,राहुल सिंह (आयुष्मान मित्र ) आदि उपस्तिथ थे।



