
क्राइम
कोलकाता में पुलिस के हत्थे चढ़े 2 फर्जी चिकित्सक
कोलकाता- 06 मार्च। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पुलिस ने दो फर्जी डॉक्टरों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान 52 साल के राजीव सरकार और शुभ नाथ के तौर पर हुई है।
कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने रविवार को बताया कि रवींद्र सरोवर थाने में एक त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ने शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि उनके नाम का पैड छपवा कर कोई व्यक्ति खुद को त्वचा रोग का डॉक्टर बता रहा है और वह लोगों का इलाज करने के साथ-साथ दवाइयां भी लिख रहा है। पुलिस जांच में जुटी और न्यू टॉलीगंज के रहने वाले राजीव तथा बिधाननगर दक्षिण निवासी शुभ को धर दबोचा है। शुभ नाथ खुद को त्वचा रोग विशेषज्ञ बताकर लोगों का इलाज करता था और राजीव उसका सहयोगी था। दोनों से पूछताछ की जा रही है।



