
बिहार
कोरोना के बीच शादी करने वालों के लिए बड़ी खबर
पटना- 22 जनवरी। कोरोना गाइडलाइन के बीच शादी करने वालों के लिए बड़ी खबर है। शादी समारोह में अगर कोरोना गाइडलाइन का पालन नही किया, तो कार्रवाई हो सकती है। शादी समारोह में भीड़-भाड़ को नियंत्रण रखने के शादी समारोह से तीन दिन पहले लिखित तौर पर स्थानीय थाने को जानकारी देना अनिवार्य होगा।

इसके लिए सरकार ने आवेदन करने के लिए फार्म जारी किया है। जिसे भर कर शादी से तीन दिन पहले स्थानीय थाने को जानकारी देने होगा कि हम कोरोना गाइडलाइन के अनुसार शादी समारोह आयोजित कर रहे हैं।

वहीं इस संबंध में सरकार के संयुक्त सचिव अनिमेश पांडेय ने राज्य सभी जिलाधिकारी एवं सभी पुलिस अधीक्षक को पत्र जारी किया है। तथा सख्त निर्देश दिया है कि कोरोना गाईड लाईन का सख्ती से पालन कराएं। शादी समारोह के लिए जारी गाईड लाईन का 22 जनवरी से लागू हो जाएगा।



