नई दिल्ली- 24 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि केरल में इंफ्रास्ट्रक्चर सुधरेगा तो यहां रोजगार के नए मौके बनेंगे। यहां नई इंडस्ट्रीज आएंगी और टूरिज्म बढ़ेगा। केरल के युवा जानते हैं कि आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का किसी भी राज्य के विकास में कितना योगदान होता है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को केरल के कोच्चि के सैक्रेड हार्ट कॉलेज ग्राउंड में आयोजित ‘युवम 2023’ कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए केरल के लोगों की जमकर तारीफ की। प्रधानमंत्री ने कहा कि कोई मिशन वाइब्रेंट तब बनता है जब उसके पीछे वाइब्रेंट यूथ की एनर्जी लगती है और जब बात केरल की होती है तो इतना भव्य और सुंदर है कि यहां आकर ऊर्जा और बढ़ जाती है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब भारत की परंपराओं और ज्ञान के पुनरुदय की जरूरत पड़ी तो केरल से आदि शंकराचार्य निकले। जब विकृतियों के खिलाफ समाज को जागरूक करने की जरूरत हुई तो केरल से नारायण गुरु जैसे सुधारक आए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आज हमारा देश अमृतकाल की यात्रा शुरू कर रहा है। युवम के जरिए केरल के युवाओं का यह संकल्प बहुत अहम है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज केरल के कोच्चि में पैदल रोड शो किया। अपने यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी यहां 3200 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
