
कुशवाहा से कोई मतलब नहीं, साथ आए फिर चले गए :CM नीतीश
पटना- 21 फरवरी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कृषि समागम के बाद उपेंद्र कुशवाहा के जदयू छोड़ने और नयी पार्टी बनाने को लेकर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि कोई मतलब नहीं है। आप सोच लीजिये 2021 में तो बहुत कहे कि हम लोग साथ रहेंगे, रख लिया। उसके बाद उनका मन कर गया फिर जाने का तो चले गये। उन्होंने कहा कि ठीक है अपना चले गये, कोई फर्क नहीं पड़ता। ऐसा थोड़े ही है। इस पार्टी से कोई मतलब नहीं है।
नीतीश बोले, ”चूंकि वो कह रहे थे कि हम सब दिन के लिए रहेंगे, आने दीजिये। तो पार्टियां में सबको, बहुत को ठीक नहीं लगता था। लेकिन हम ही सब को समझाये। अब इधर आ करके हाल में क्या हो गया है त उ जाने। इसलिए उससे कोई मतलब नहीं हम लोगों को।”
मीडिया के सवाल- नीतीश जी, कुशवाहा जी बोल रहे हैं कि 2024 में नरेंद्र मोदी के खिलाफ कोई नहीं खड़ा हो सकता। नीतीश कुमार बोले, ”अरे उ क्या बोलता है त आप समझ ही न सकते हैं। इ सब कोई बोलता क्या है…काहे के लिए यहां आये थे, क्यों आये थे यहां। यहां आने की जरूरत क्या थी। ऐसे ही आकर के कुछ बोलना है। पब्लिसिटी पाने के लिए। हम आप लोग से आग्रह करेंगे कि कोई पब्लिसिटी का चीज नहीं है। हम लोगों को कोई मतलब नहीं है इसलिए हम लोगों से कुछ मत पूछिये। आ गये, चले गये। कोई मतलब नहीं है। उससे, कोई मतलब नहीं। उ क्या बोलते हैं उससे कोई मतलब नहीं है।”



