
कुत्ते की हत्या मामले में आया नया मोड़, कराया गया दोबारा पोस्टमार्टम
कानपुर- 08 फरवरी। कुत्ते की हत्या मामले के फिर तूल पकड़ने के बाद पुलिस आयुक्त के निर्देश पर बुधवार को काकादेव थाने की पुलिस ने कब्रगाह से कुत्ते का शव निकाल कर दोबारा पोस्टमार्टम कराया। शिकायत कर्ता का आरोप है कि मिलीभगत करके मामले को दबाने का प्रयास किया गया। जानकारों का मानना है कि ऐसा मामला प्रदेश का पहला प्रकरण है।
बता दें कि 27 जनवरी को फैक्ट्री मालिक ज्ञानेंद्र शर्मा उर्फ ज्ञानू ने दो कुत्तों को अपने लाइसेंसी असलहे से गोली मारकर घायल कर दिया था। जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई थी। पुलिस काकादेव की रहने वाली समाजसेवी महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके पोस्टमार्टम कराया और उसके शव को दफना दिया।
आरोप लगाया गया है कि पोस्टमार्टम में नुकीली चीज से हत्या की बात आई थी सामने, जिसे शिकायत कर्ता ने नहीं माना और पूरे प्रकरण की शिकायत पुलिस कमिश्नर से किया और पुन:पोस्टमार्टम कराने की मांग किया।
पुलिस भी पहले मामले को ठंडा करने में लगी रही और बुधवार को काका देव पशु प्रेमियों ने कुत्ते की हत्या मामले को लेकर प्रदर्शन किया तथा मिलीभगत का आरोप लगाया। इसके साथ ही न्याय की गुहार लगाई। मामले को गंभीरता से देखते हुए पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने पुलिस को निर्देश दिया कि तत्काल पुन: पोस्टमार्टम कराया जाय।
काकादेव थाने की पुलिस ने कुत्ते के शव को कब्र से खोदकर बाहर निकलवाया और रि पोस्टमार्टम कराने के लिए ले गई।



