नई दिल्ली- 05 मई। वक्फ सुधार जनजागरण अभियान के तहत सोमवार को अल्पसंख्यक प्रबुद्धजन सम्मेलन का आयोजन अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर किया गया। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने वोट बैंक के लालच में वक्फ बोर्ड में सुधारों के लिए कुछ नहीं किया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने खुद कहा था वक्फ की सम्पत्ति का डिजिटल देखरेख और रिकॉर्ड होना चाहिए तो अगर आज सरकार ये करने जा रही है तो कांग्रेस को इससे आपत्ति क्यों है। 2013 में कांग्रेस बिल में गड़बड़ियां लेकर आई। उससे एक बात तो समझ में आती है कि अचानक वक्फ की समपत्तियों में एकदम से 100 फीसद का इजाफा हुआ जिसका कोई स्पष्टीकरण नहीं है। इसकी वजह से वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को लेकर विवादों की संख्या लगातार बढ़ती गई। वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को लेकर खूब मुकदमेबाजी हुई। सरकार को जब इस समस्या के बारे बताया गया तो उसका इलाज किया गया। कांग्रेस अब वक्फ सुधारों को लेकर भ्रम फैला रही है।
भूपेंद्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नए-नए सुधारों के लिए लगातार कानून ला रहे हैं, जिससे सबका साथ, सबका विकास संभव हो रह है। देश की एकता के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने धारा 370 को खत्म किया।
भूपेंद्र यादव ने कहा कि मुस्लिम समाज को शिक्षित और गरीबी से मुक्त करके विकसित भारत के सपने के पूरा किया जा सकता है। सरकार अंतिम छोर के व्यक्ति को उठाकर सबका साथ, सबका विकास की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार धर्मिक स्वतंत्रता और व्यक्ति स्वतंत्रता के लगातार काम कर रही है।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि यह सम्मेलन वक्फ बोर्ड से जुड़े विधेयक की जन-जागरूकता के लिए एक महत्वपूर्ण प्रयास है, जो पारदर्शिता स्थापित करने और गरीबों के कल्याण को सुनिश्चित करने की दिशा में केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की व्यापक रिपोर्ट स्पष्ट करती है कि ‘सबका साथ, सबका विकास’ की सोच रखने वाली सरकार ने सभी पक्षों और समुदायों की बात को गंभीरता से सुना और सम्मिलित किया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब किसी समाज की बुराई को दूर करने करने का प्रयास करते है, तो एक तबका उनका विरोध करता है। तीन तलाक के समय भी ऐसा हुआ । गरीबों को आगे बढ़ाने का काम होने पर भी वही तबका विरोध और भ्रम की स्थिति पैदा करता है।
सचदेवा ने कहा कि वक्फ बोर्ड की 86 फीसद संपत्तियों पर एक तबके का कब्जा है और वह ही वक्फ सुधारों को विरोध कर रहे है। उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति भूखा न सोए और सभी लोगों का एकसाथ विकास हो, तभी हिन्दुस्तान आगे बढ़ेगा।
