कांग्रेस ने कहा- GST में होना चाहिए व्यापक सुधार

नई दिल्ली- 09 मार्च। कांग्रेस पार्टी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की जीएसटी दरों में कटौती घोषणा और इससे जुड़े अन्य विषयों पर रविवार को सरकार के समक्ष तीन प्रमुख मांगें रखी हैं। कांग्रेस पार्टी ने व्यापक सुधार की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा है कि सरकार को मौलिक रूप से सरलीकृत और कम दंडात्मक जीएसटी-2.0 लाना चाहिए।

पार्टी के महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने आज एक बयान में कहा कि जीएसटी-2.0 का लक्ष्य कर स्लैब को सरल बनाने के लिए होना चाहिए। इसका दूसरा लक्ष्य अनुपालन तंत्र की कमजोरी को दूर करना भी होना चाहिए। तीसरा सरकार को कई आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी दरों में कटौती करनी चाहिए।उन्होंने यह भी कहा कि वस्तु की मूल्य श्रृंखला में कई स्तरों पर कर लगाए जाते हैं, जिसमें बदलाव किया चाहिए। उन्होंने जीएसटी के संग्रह में कमी आने का कारण बताते हुए कहा कि इसमें बड़े स्तर पर धोखाधड़ी हो रही है और गलत तरीके से जीएसटी रिफंड हासिल किया जा रहा है, जिसमें सुधार की आवश्यकता है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि इसके अलावा शैक्षणिक पाठ्यक्रमों और स्टेशनरी जैसे यूनिफॉर्म, स्कूल बैग आदि पर जीएसटी लगाया जाता है, जबकि शिक्षा व्यापक रूप से सभी को सुलभ होनी चाहिए। पार्टी नेता ने अपने वक्तव्य में कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने घोषणा पत्र में जीएसटी-2.0 की परिकल्पना कर चुकी है। अब केंद्र सरकार को इस बारे में विचार करना चाहिए।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!