
कलुआही,लदनियां एवं बासोपट्टी में पंचायत चुनाव का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न,मतगणना 26 को
मधुबनी। मधुबनी जिले के लदनियां,बासोपट्टी एवं कलुआही प्रखंड क्षेत्रों में रविवार को पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। अनुमंडल क्षेत्र के कलुआही प्रखंड क्षेत्र के कुल-11 पंचायतों मतदान शांतिपूर्ण करा लिया गया। सदर अुमंडल पदाधिकारी एवं सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रविवार को पुरे दिन मतदान शांतिपूर्ण कराने के लिए पंचायतों को दौरा करते रहे। यही कारण रहा कि कलुआही प्रखंड क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। इसी तरह बासोपट्टी प्रखंड क्षेत्र के कुल-124954 मतदाताओं में महिला 59306 एवं पुरुष 65647 समेत अन्य एक मतदाताओं ने 1512 प्रत्याशियों के किस्मत बंद ईवीएम में बंद कर दिया। जिसमें जिला परिषद् के दो पद,पंचायत समिति के 22 पद,मुखिया के 15 पद,सरपंच के 15 पद,वार्ड सदस्य 214 एवं वार्ड पंच 214 पद के लिए मतदान हुआ। बासोपट्टी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मंजू कुमारी ने बताया कि ब्रज गृह आरके कालेज मधुबनी को बनाया गया है। जहां 26 अक्टूबर एवं 27 अक्तूबर को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना होगी। वहीं लदनियां प्रखंड क्षेत्र के 15 पंचायतों में छिटपुट झड़प को छोड़कर मतदाना सम्पन्न हो गया। शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा को सील कर दिया गया था। डीडीसी विशाल राज लदनियां प्रखण्ड मुख्यालय में कैम्प कर चुनाव का जायजा लेते रहे। वहीं जयनगर अनुमंडल पदाधिकारी बेबी कुमारी एवं एएसपी शौर्य सुमन ने मतदान केन्द्र की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे। मालुम हो कि बासोपट्टी एवं लदनियां प्रखंड क्षेत्र के पंचायतों की मतगणना 26 एवं 27 अक्टुबर को आरके कालेज में होगी। जबकि कलुआही प्रखंड क्षेत्र के पंचायतों की मतगणना डीएनवाई कालेज में कड़ी सुरक्षा के बीच होगी।