
ओलंपिक में भारत का चौथा पदक पक्का ,कुश्ती में रवि ने सेमीफाइनल में कजाकिस्तान के पहलवान को पटखनी दी
टोक्यो 4 अगस्त : ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है आज खेले गए कुश्ती के मुकाबले में भारतीय पहलवान रवि दहिया ने कजाकिस्तान के नूरीस्लाम सनायेव को पटखनी दी, उनका यह मुकाबला 57 किलोग्राम वेट कैटेगरी में हुआ था यहां से उनका गोल्ड या सिल्वर मेडल पक्का होगा पूरे सवा अरब भारतीयों को रवि दया पर पूरा भरोसा है कि वह हमारे देश के लिए गोल्ड मेडल पक्का जरूर करेंगे और भारत का नाम रोशन करेंगे
रवि दहिया ने प्री क्वार्टर फाइनल और क्वार्टर फाइनल में अपनी बाउट टेक्निकल सुपीरियारिटी के आधार पर जीती। कुश्ती में अगर कोई पहलवान प्रतिद्वंद्वी पर 10 पॉइंट की बढ़त हासिल कर लेता है तो उसे टेक्निकल सुपीरियारिटी के आधार पर तत्काल जीत मिल जाती है। रवि ने प्री क्वार्टर फाइनल में कोलंबिया के ऑस्कर एडुआर्डो टिग्रेरोस को 13-2 से हराया। वहीं, क्वार्टर फाइनल में उन्होंने बुल्गारिया के जियोर्जी वेलेंटिनोव वांगेलोव को 14-4 से मात दी।