सबिना पार्क, जमैका- 15 जुलाई। ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ मिशेल स्टार्क ने सोमवार (भारतीय समयानुसार मंगलवार) को अपने 100वें टेस्ट मैच को यादगार बनाते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐतिहासिक प्रदर्शन किया। पिंक बॉल से खेले जा रहे इस मुकाबले के तीसरे दिन उन्होंने महज़ 9 रन देकर 6 विकेट झटके, जिसमें उनके टेस्ट करियर का 400वां विकेट भी शामिल था। वहीं स्कॉट बोलैंड ने हैट्रिक लेकर वेस्टइंडीज की पारी को पूरी तरह ढहा दिया।
वेस्टइंडीज की टीम मात्र 27 रन पर सिमट गई, जो टेस्ट इतिहास का दूसरा सबसे कम स्कोर है। इस शर्मनाक प्रदर्शन के साथ मेज़बान टीम को 176 रन से हार का सामना करना पड़ा और ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज़ पर 3-0 से कब्ज़ा कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 204 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में स्टार्क ने पहले ही ओवर में तीन विकेट लेकर तहलका मचा दिया। उन्होंने जॉन कैम्पबेल को पहली गेंद पर आउट किया, फिर केवलॉन एंडरसन को एल्बीडब्ल्यू किया और अगली गेंद पर ब्रैंडन किंग के स्टंप उड़ा दिए। वेस्टइंडीज का स्कोर 0 पर 3 हो गया—जो टेस्ट इतिहास में सिर्फ छठी बार हुआ है।
स्टार्क ने अपनी दूसरी ओवर की पहली ही गेंद पर मिकाइल लुईस को पवेलियन भेजा और टेस्ट करियर में 400 विकेट पूरे किए। फिर शाई होप को भी एलबीडब्ल्यू कर दिया। उन्होंने महज 15 गेंदों में पांच विकेट लेकर नया रिकॉर्ड बनाया, जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज़ पांच विकेट हैं।
इसके बाद स्कॉट बोलैंड ने भी कहर बरपाया। उन्होंने जस्टिन ग्रेव्स, शमार जोसेफ और जोमेल वॉरिकन को लगातार गेंदों पर आउट कर हैट्रिक पूरी की। यह वेस्टइंडीज का 14.3 ओवर में समापन था और वे टेस्ट इतिहास के सबसे कम स्कोर (न्यूजीलैंड का 26 रन) से केवल एक रन ज्यादा बना सके — वह भी एक फील्डिंग मिस के चलते।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 121 रन पर सिमट गई थी। अल्ज़ारी जोसेफ ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट झटके और शमार ने 4 विकेट लिए।
हालांकि गेंदबाज़ों का वर्चस्व शुरू से ही दिखा, जब कैमरन ग्रीन पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए थे। फिर भी ग्रीन ने पहली पारी में 46 और दूसरी में 42 रनों की उपयोगी पारियां खेलीं। वेस्टइंडीज के लिए शमार जोसेफ ने सीरीज़ में 14.95 की औसत से 22 विकेट झटके — जो 1999 के बाद किसी वेस्टइंडीज गेंदबाज़ द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
मैच स्कोरकार्ड:—
ऑस्ट्रेलिया: 225 (स्मिथ 48, ग्रीन 46, शमार 4/33) और 121 (ग्रीन 42, अल्ज़ारी 5/27, शमार 4/34)
वेस्टइंडीज: 143 (कैम्पबेल 36, बोलैंड 3/34) और 27 (स्टार्क 6/9, बोलैंड 3/2)
परिणाम: ऑस्ट्रेलिया ने मैच 176 रन से जीता और सीरीज़ 3-0 से अपने नाम की।
