
ताज़ा ख़बरें
ऑस्ट्रेलिया के प्रतिनिधि मंडल ने कोयला,खान और संसदीय कार्य मंत्री श्री प्रह्लाद जोशी से भेंट की
6 अगस्त : केंद्रीय कोयला,खान और संसदीय कार्य मंत्री श्री प्रह्लाद जोशी ने कल ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री और विशेष व्यापार दूत श्री टोनी ऐबट के नेतृत्व में आये एक उच्चस्तरीय शिष्टमंडल के साथ चर्चा की। ऑस्ट्रेलिया के शिष्टमंडल ने श्री जोशी के साथ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच व्यापारिक और आर्थिक रिश्ते बढ़ाने पर बातचीत की। बातचीत में खासतौर से ऊर्जा सेक्टर में गतिविधियों को बढ़ाने पर गौर किया गया, जिसमें भारत की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने तथा भारत की महत्त्वाकांक्षी नीतिगत एजेंडा के समर्थन में ऑस्ट्रेलिया के संसाधनों का इस्तेमाल शामिल था। श्री टोनी ऐबट के साथ भारत स्थित ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त श्री बैरी ओ’फैरल और ऑस्ट्रेलिया उच्चायोग के आर्थिक सलाहकार श्री ह्यू बॉयलन भी मौजूद थे।