
ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने भारत को 43 रन से दी शिकस्त, सीरीज 2-1 से जीती
नई दिल्ली- 20 सितंबर। ऑस्ट्रेलिया ने यहां अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए तीसरे और निर्णायक एकदिवसीय मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 43 रन से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। मुकाबला पूरी तरह हाई-स्कोरिंग रहा, जहां दोनों टीमों ने मिलकर 700 से अधिक रन बनाए। इस हाई-स्कोरिंग मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 412 रन बनाए, जिसके जवाब में भारत 369 रन पर ऑलआउट हो गया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने बेथ मूनी (138 रन, 57 गेंदों में शतक), जॉर्जिया वोल (81) और एलिसे पेरी (60) की दमदार पारियों की बदौलत 412 रन बनाए। एलिसा हीली ने भी तेज़ शुरुआत दी। भारत की ओर से अरुंधति रेड्डी ने 3 विकेट झटके। मूनी का शतक महिला वनडे इतिहास में दूसरा सबसे तेज़ रहा, जिसे बाद में मंधाना ने पीछे छोड़ दिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने शानदार शुरुआत की। स्मृति मंधाना ने केवल 50 गेंदों में शतक जमाकर नया भारतीय रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने विराट कोहली का 52 गेंद वाला रिकॉर्ड तोड़ा। मंधाना ने 125 रन की तूफानी पारी खेली, जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 32 गेंदों पर अर्धशतक लगाया। दोनों ने रन रेट को नियंत्रण में रखा, लेकिन जैसे ही दोनों आउट हुईं, भारतीय पारी पटरी से उतर गई।
रिचा घोष रन-आउट हुईं, वहीं निचले क्रम ने निराश किया। दीप्ति शर्मा (72) और स्नेह राणा ने 65 रन की साझेदारी कर उम्मीदें जगाईं, लेकिन दीप्ति के आउट होते ही भारत की आखिरी उम्मीद भी खत्म हो गई। भारतीय टीम 47वें ओवर में 369 रन पर ऑलआउट हो गई।
संक्षिप्त स्कोर—
ऑस्ट्रेलिया – 412 ऑलआउट, 47.5 ओवर (बेथ मूनी 138, जॉर्जिया वोल 81; अरुंधति रेड्डी 3/86)
भारत – 369 ऑलआउट, 47 ओवर (स्मृति मंधाना 125, दीप्ति शर्मा 72; किम गार्थ 3/69)
परिणाम– ऑस्ट्रेलिया 43 रन से विजयी।