स्पोर्ट्स

ऑस्ट्रेलियाई एमेच्योर गोल्फ चैंपियनशिप में 11वें स्थान पर रही अवनी प्रशांत

नई दिल्ली- 19 जनवरी। शुरुआती तीन राउन्ड में शानदार खेल का प्रदर्शन करने वाली भारतीय गोल्फर अवनी प्रशांत को मेलबर्न के यारा यारा गोल्फ क्लब में खेले गए ऑस्ट्रेलियाई एमेच्योर चैंपियनशिप के अंतिम दिन इवन पार 73 स्कोर के साथ ताईपे की वू चेन वी के साथ संयुक्त रूप से 11वें स्थान से संतोष करना पड़ा।

जापान की ममिका शिन्ची ने दो स्ट्रोक के अंतर से 10-अंडर 282 के कुल स्कोर के साथ प्रतिष्ठित खिताब जीता जबकि स्थानीय खिलाड़ी अमेलिया हैरिस उपविजेता बनीं। मौजूदा क्वीन सिरिकिट कप चैंपियन अवनी पिछले सप्ताह ऑस्ट्रेलियन मास्टर ऑफ द एमेच्योर इवेंट में उपविजेता रहीं थीं।

ऑस्ट्रेलियाई एमेच्योर चैम्पियनशिप अपने प्रदर्शन के बारे में अवनी ने कहा, “मुझे लगता है कि प्रतिकूल परिस्थितियों से वापसी करने की मेरी क्षमता काफी बेहतर हो गई है। मैं 5वें ओवर में थी, कल 9 होल के बाद 2 डबल बोगी हुई और फिर भी 2 ओवर समाप्त किया। आज बैक 9 पर बर्डीज़ ने मेरा साथ छोड़ दिया नहीं तो और भी बेहतर प्रदर्शन हो सकता था।” उन्होंने कहा कि इस सप्ताह गोल्फ कोर्स की परिस्थितियां खेल के लिए अनुकूल नहीं थी।

उन्होंने कहा, “ऑस्ट्रेलिया में 2 सप्ताह खेल के लिए अच्छे थे। हालांकि प्रतिकूल परिस्थितियों में खेलने में बहुत दिक्कत होता है। इस सप्ताह परिस्थितियां बहुत कठिन थीं, बारिश और 60 किमी प्रति घंटे की हवाएं, और उसके बाद 10 डिग्री तापमान और फिर – बहुत अधिक गर्मी। और ये सब टूर्नामेंट के एक ही दिन हुआ। मैंने पहले भी तेज हवाओं में खेला है, लेकिन यहां कुछ अलग था। हमें ऐसी हवाओं का अनुभव नहीं होता है और इसलिए निर्णय करना बहुत मुश्किल हो जाता है। गेंद हवा में 40-50 गज की दूरी तक इधर उधर हो रही थी।”

अवनी ने शुरुआती होल पर शानदार बर्डी के साथ शुरुआत की और पांचवें होल पर डबल बोगी करने से पहले अगले तीन होल पार कर लिए। उसने आठवें होल पर एक गलत शॉट खेला और फिर अगले ही होल में बर्डी लगाकर इसकी भरपाई कर ली। इसके बाद उन्होंने 13वें होल में बर्डी लगाई और बैक नाइन में आठ पार बनाकर अपने चार दिवसीय स्कोर को तीन ओवर 295 तक पहुंचा दिया।

एक अन्य भारतीय वरुण मुथप्पा यारा यारा कोर्स में छह ओवर 76 के निराशाजनक स्कोर के बाद 72 होल में 18 ओवर 300 के स्कोर के साथ संयुक्त 77वें स्थान पर रहे।

Join WhatsApp Channel Join Now
Subscribe and Follow on YouTube Subscribe
Follow on Facebook Follow
Follow on Instagram Follow
Follow on X-twitter Follow
Follow on Pinterest Follow
Download from Google Play Store Download

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button