
MADHUBANI:- ऑपरेशन मुस्कान टु के तहत 105 मोबाईल बरामद, आवेदनकर्ताओं को सुपूर्द, SP ने कहा- मोबाईल खो जाने या फिर चोरी होने पर स्थानीय थाने को दें लिखित सूचना, पुलिस मोबाईल बरामद कराने में हर संभव मदद करेगी
मधुबनी- 26 सितंबर। ऑपरेशन मुस्कान टु के तहत मधुबनी जिले में 105 मोबाइल पुलिस के द्वारा बरामद किया। सभी मोबाइल फोन का कीमत लगभग 20 लाख रुपए बताया गयी है। तथा मोबाइल मालिकों को नगर थाना मधुबनी पर बुलाकर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने अपने हाथों से दिया। जानकारी के अनुसार 105 मोबाइल जो कि पॉकेट से कही गिर गया, या फिर कहीं चोरी हो गया। जिसको लेकर थाना को आवेदन दिया गया था। जिसे मधुबनी पुलिस ने बरामद किया है। मालूम हो कि ऑपरेशन मुस्कान में जिले भर की पुलिस द्वारा सभी मोबाइल का ट्रैक कर बरामद कर रहे है। उक्त मुहिम लगभग तीन महीने से चल रहा है। पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने पत्रकारों को बताया कि ऑपरेशन मुस्कान टु के तहत 105 मोबाइल फोन बरामद किया गया है। उन्होने कहा कि अगर जिनका भी मोबाइल खो जाए या फिर चोरी हो जाए तो वह स्थानीय थाना में जाकर आवेदन दे या सनहा दर्ज कराऐं, ताकि पुलिस को मोबाइल खोजने में कोई कठिनाई ना हो। ऑपरेशन मुस्कान पुरे बिहार में चल रहा है। उसी के तहत मधुबनी जिले में ऑपरेशन मुस्कान लगातार चलाया जाएगा। इधर मोबाइल मिल जाने से सभी आवेदनकर्ताओं में काफी खुश देखी गयी। उन लोगों ने मधुबनी पुलिस को धन्यवाद दिया। मौके पर सदर एसडीपीओ राजीव कुमार,नगर थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस जवान मौजुद थे।



