
एशिया कप:- पाकिस्तान ने UAE को 41 रन से दी शिकस्त, सुपर-4 में हुआ क्वालीफाई, फिर पाकिस्तान का भारत से होगा मुकाबला
दुबई- 18 सितंबर। पाकिस्तान ने एशिया कप 2025 के 10वें मुकाबले में यूएई को 41 रन से हराकर सुपर-4 में प्रवेश कर लिया है। इस जीत के साथ अब 21 सितंबर को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान का बहुप्रतीक्षित महामुकाबला तय हो गया है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 146 रन बनाए। फखर जमान ने अर्धशतक जड़ा, जबकि शाहीन अफरीदी ने अंत में 14 गेंदों पर नाबाद 29 रन ठोके। हालांकि पाकिस्तानी बल्लेबाजी लड़खड़ा गई थी और उसके छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। यूएई के लिए जुनैद सिद्दीकी (4/18) और सिमरनजीत (3/26) ने शानदार गेंदबाजी की।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की टीम 105 रन पर ढेर हो गई। शुरुआती झटकों के बाद राहुल चोपड़ा (35) और राहुल पाराशर (20) ने 48 रनों की साझेदारी कर उम्मीदें जगाई थीं, लेकिन इसके बाद टीम ने अपने सात विकेट मात्र 18 रनों पर गंवा दिए।
पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी, हारिस रउफ और अबरार अहमद ने दो-दो विकेट झटके, जबकि सैम अय्यूब और कप्तान सलमान आगा को एक-एक सफलता मिली।
इस जीत से पाकिस्तान ने सुपर-4 में भारत के साथ जगह पक्की कर ली है। वहीं यूएई और ओमान की टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। अब ग्रुप-बी से श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच अंतिम दो स्थानों के लिए जंग जारी है।