पटना- 09 सितंबर। नीट-मेडिकल की परीक्षा में एलिट इंस्टिट्यूट के के 84 छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है, जिसमें 27 बच्चों का रिजल्ट 600 अंकों से उपर है।
इनमें भार्गवी मिश्रा,सुधा राज,देवेश पाठक,नेहा शर्मा, आनंद प्रकाश, दीपशिखा, प्रणय राज और नरेश सिंह के नाम उल्लेखनीय हैं।
नीट के नये पैटर्न पर पढ़ाई, स्टडी-मटेरियल और टेस्ट-सीरीज की भूमिका विशेष रही, जिसके कारण बच्चों का रिजल्ट बेहतर आया है। एलिट में प्रत्येक विषयों के अनुभवी-शिक्षकों की दूरदर्शिता, बच्चों की कड़ी-मेहनत और अभिभावकों का सहयोग इतने अच्छे रिजल्ट लाने में सहायक रहा।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए एलिट संस्थान के संस्थापक-निदेशक अमरदीप झा गौतम ने बताया कि कोरोना के बाद छात्रों की पढाई में निरंतरता बनी रहे, इसके लिये डी.पी.पी. और स्पेशल डिस्कसन-आवर्स बच्चों के लिये काफी सहायक रहा।