
उपेंद्र कुशवाहा के पोस्टर में ललन सिंह को नहीं मिली जगह
पटना- 19 फरवरी। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेता उपेंद्र कुशवाहा के आह्वान पर रविवार को पटना के सिन्हा लाइब्रेरी में आज दो दिवसीय बैठक शुरू हुई। इसके लिए कुशवाहा ने बाकायदा बैनर-पोस्टर लगवाया है लेकिन इसमें पार्टी अध्यक्ष को जगह नहीं मिली है। कहा जा रहा है कि बैठक के जरिए वे पार्टी के शीर्ष नेताओं को ताकत का अहसास करा रहे हैं।
कुशवाहा ने ‘जनता दल यूनाइटेड के समर्पित साथियों की बैठक’ नाम से पोस्टर लगाया है। इसमें उपेंद्र कुशवाहा के अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर है। उनके साथ लिखा गया है कि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जदयू सह मुख्यमंत्री बिहार। इस पोस्टर में जॉर्ज फर्नांडिस और शरद यादव की तस्वीरें भी लगाई गई हैं लेकिन ललन सिंह को जगह नहीं दी गई है। ऐसा कर उपेन्द्र कुशवाहा ने ललन सिंह को निशाने पर लिया है।
उल्लेखनीय है कि उपेंद्र कुशवाहा ने पहले भी कहा था कि जदयू सिर्फ नीतीश कुमार या ललन सिंह की पार्टी नहीं है, बल्कि यह जॉर्ज फर्नाडिस और शरद यादव सहित उन लाखों लोगों की पार्टी है, जिन्होंने जदयू को मजबूत किया। कुशवाहा ने यह भी कहा था कि वे जदयू छोड़ने वाले नहीं है, बल्कि उन्हें जदयू में अपनी हिस्सेदारी चाहिए। जदयू के नेताओं की यह बैठक दो दिनों तक चलेगी।



