
भारत
उद्योग मंत्री ने मृतक आश्रितों को दी सांत्वना राज्य सरकार से हर संभव मदद का दिलाया भरोसा
6 अगस्त ; जयपुर , 5 अगस्त। उद्योग मंत्री एवं बूंदी जिला के प्रभारी श्री परसादी लाल मीणा ने गुरुवार को बूंदी जिले के केशोरायपाटन पहुंचकर अतिवृष्टि से दीवार ढ़हने से मृत लोगों के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी।
प्रभारी मंत्री ने मृतक आश्रितों को राज्य सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने मौके पर जाकर हादसा स्थल देखा और जायजा लिया।
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि संबंधित अधिकारी मौजूद थे।