
उत्तर प्रदेश में नए समीकरणों की तैयारी दिल्ली में लालू मुलायम अखिलेश की चाय पर चर्चा
नई दिल्ली 2 अगस्त :उत्तर प्रदेश की राजनीती में अपना परचम लहराने वाले तीन दिग्गज आज एक साथ आये । आज दिल्ली में यू पी चुनावों को लेकर बैठक हुयी जिसमे लालू प्रसाद यादव , मुलायम सिंह यादव और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव मौजूद रहे । तीनो दिग्गज चाय पर चर्चा के दौरान मिले थे। तीनो ने मिलकर उत्तर प्रदेश की राजनीती पर खुल कर बातचीत की। उनकी यह मीटिंग लगभग 2 घंटे तक चली जिनमे विभिन्न मुद्दों को लेकर बात हुयी तथा आगे की रणनीति को लेकर भी बात हुयी।
लालू प्रसाद यादव् ने कहा की उत्तर प्रदेश ही नहीं अपितु पूरे भारत को समाजवाद की जरुरत है।
लालू जी ने सोशल मीडिया पर भी अपनी बात व्यक्त की:-
‘देश के वरिष्ठतम समाजवादी साथी आदरणीय मुलायम सिंह जी से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना। खेत-खलिहान, गैर बराबरी, अशिक्षा, किसानों, गरीबों और बेरोजगारों के लिए हमारी साझी चिंताएं और लड़ाई है। आज देश को पूंजीवाद और साम्प्रदायवाद नहीं बल्कि लोक समता एवं समाजवाद की आवश्यकता है।’
बताना चाहेंगे की लालू इस समय चारा घोटाले केस में जमानत पर बाहर चल रहे है ।कयास यह भी लगाए जा रहे है की वह यू पी चुनाव में सपा को अपना समर्थन दे।