ईरान-इजरायल के तनाव से शेयर बाजार में भगदड़, सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट

नई दिल्ली- 05 अगस्त। ईरान और इजरायल के बीच बने तनाव की वजह से पूरे दुनिया भर के शेयर बाजारों में आज हड़कंप पहुंचा हुआ नजर आ रहा है। घरेलू शेयर बाजार में भी आज बड़ी गिरावट की स्थिति बनी हुई है, जिसकी वजह से पहले घंटे के कारोबार में ही शेयर बाजार के निवेशकों को अभी तक 9.52 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है।

आज के कारोबार की शुरुआत बड़ी गिरावट के साथ हुई। हालांकि पहले आधे घंटे के कारोबार के बाद ही खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिसकी वजह से शेयर बाजार निचले स्तर से काफी हद तक रिकवर करने में सफल रहा। इसके बावजूद पहले घंटे के कारोबार के दौरान शेयर बाजार 1.75 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ कारोबार करता नजर आ रहा था। पहले घंटे के कारोबार के बाद सेंसेक्स 1.80 प्रतिशत और निफ्टी 1.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से सन फार्मास्यूटिकल्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, नेस्ले और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर 1.11 प्रतिशत से लेकर 0.26 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। टाटा मोटर्स, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, मारुति सुजुकी, जेएसडब्ल्यू स्टील और ओएनजीसी के शेयर 3.87 प्रतिशत से लेकर 3.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,314 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 261 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 2,053 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 5 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। 25 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 8 शेयर हरे निशान में और 42 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 2,393.76 अंक की बड़ी गिरावट के साथ 78,588.19 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली का दबाव बनने की वजह से ये सूचकांक लुढ़क कर 78,580.46 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद खरीदारों ने लिवाली का जोर बना कर इस सूचकांक को सहारा देने की कोशिश की। लगातार हो रही लिवाली के सपोर्ट से सेंसेक्स सुबह 10 बजे के करीब निचले स्तर से करीब 1,200 अंक की रिकवरी करके 79,780.61 अंक तक पहुंचने में सफल रहा। इसके बाद एक बार फिर बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से इस सूचकांक में दोबारा गिरावट आ गई। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 1,456.72 अंक की कमजोरी के साथ 79,525.23 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 414.85 अंक टूट कर 24,302.85 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद नेगेटिव माहौल की वजह से ये सूचकांक लुढ़क कर 24,192.50 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद खरीदारों ने बाजार में मोर्चा संभालने लिया, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में रिकवरी होता हुआ नजर आने लगा। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से सुबह 10 बजे के करीब ये सूचकांक निचले स्तर से करीब 160 अंक की रिकवरी करके 24,350.05 अंक तक पहुंचने में सफल रहा। इसके बाद एक बार फिर बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण इस सूचकांक की चाल में दोबारा कमजोरी आ गई। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 431.95 अंक की कमजोरी के साथ 24,285.75 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 885.60 अंक यानी 1.08 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 80,981.95 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने 293.20 अंक यानी 1.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,717.70 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!