
इमानदारी आज भी जिन्दा है, ईजरा के दुर्गेश ने बेशकीमती मोबाइल पाया, पर मोबाइल मालिक को सुरक्षित सुपुर्द किया
मधुबनी- 06 फरवरी। दुनिया एवं समाज में आज भी इंसानियत और इमानदारी जिन्दा है। पैसे हो अन्य सामान को लोग कहीं गिरा पाकर उसे अपना समझ कर रख लेते हैं। परंतु समाज में आज भी ऐसे भी व्यक्ति हैं, जो किसी का भी सामना गिरा पाकर देखते हैं तो उसे सुरक्षित रख लेते हैं और जिनका सामना होता है उसे खोजकर दे देते हैं। इसी तरह का एक मामले प्रकाश में आया है। सोमवार को रहिका प्रखंड क्षेत्र के ईजरा पंचायत वार्ड संख्या- 11 निवासी दुर्गेश कुमार को मधुबनी से अपने घर ईजरा आने के क्रम में रास्ते में एक बेशकीमती मोबाइल गिरा हुआ मिला। दुर्गेश ने उक्त मोबाइल को सुरक्षित अपने पास रख लिया। तथा वह मोबाइल किसका है उसका पता लगाना शुरू कर दिया। इतने में मोबाइल पर एक काॅल आया और उक्त मोबाइल के संबंध में पुछा। तो दुर्गेश ने मोबाइल अपने पास रहने की बात बताई। जिसके बाद मोबाइल लेने बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के सिमरी बाजार स्थित हैप्पी लाइफ इलेक्ट्रिक दुकान के मालिक का था। जो व्यक्ति ईजरा गांव पहुंच कर अपना मोबाइल दुर्गेश कुमार से सुरक्षित प्राप्त किया। जिसके बाद से क्षेत्र में चर्चा है कि आज भी इमानदारी जिन्दा है।



