मीरजापुर- 29 अक्टूबर। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच 15 केंद्रों पर दो पालियों में हुई। दोनों पालियों में पंजीकृत 13,392 में से 9284 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 4108 ने परीक्षा छोड़ दी। गणित, विज्ञान सहित इतिहास के प्रश्नों में परीक्षार्थी उलझे रहे। रविवार को दोनों पालियों में 6696-6696 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। सुबह की पाली में 4619 ने परीक्षा दी। जबकि 2112 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। वहीं दूसरी पाली में 4665 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 2031 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए।