इजरा पंचायत के विकास के लिए एक मौका देंः जाहिदा खातुन

मधुबनी/बिहार। रहिका प्रखंड क्षेत्र के इजरा पंचायत से गुरूवार को मुखिया पद पर जाहिदा खातुन ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। जाहिदा खातुन ने उम्मीदवारी का पर्चा प्रखंड पंचायत निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया। नामांकन के बाद स्थानीय हाई स्कुल के मैदान में अपने समर्थकों के साथ जमा हुए। जाहिदा खातुन ने कहा कि कामयाबी के बाद मेरी पहली प्राथमिकता होगी कि इजरा पंचायत के आमजनों को साथ लेकर पंचायत को विकासित बना है। उन्होने कहा कि जिस तरह से पंचायत का विकास होना चाहिए था,वह नही हो सका है। समाज के गरीबों को सही तौर पर पेंषन योजना का लाभ नही मिल सका है। साथ ही आवास योजना सहित अन्य योजनाओं का भी फायदा जरूरतमंदों नही दिया गया। यही कारण है कि आज कई लोग आवास योजना से वंचित हैं। पंचायत के लोगों को नल का शुद्ध पेयजल भी नसीब नही हो सका। जाहिदा खातुन ने पंचायत की जनता से अपील करते हुए कहा कि एक मौका पंचायत के विकास के लिए दें। ताकि इजरा पंचायत का समुचित विकास कर सकुं। जिसकी चर्चा जिला से लेकर राज्य स्तर तक होगी। मौके पर भारी संख्या में समर्थक उपस्थित थे।



