
इग्नू परीक्षा में दोनों पालियों के 25 छात्र रहे अनुपस्थित
सहरसा- 28 मार्च। जिले के सोनवर्षा राज प्रखंड स्थित एमएचएम महाविद्यालय में सोमवार को इग्नू परीक्षा की दोनों पालियों में कुल 221 छात्रों में 25 छात्र अनुपस्थित रहे। दोनों पालियों की परीक्षा इग्नू ऑब्जर्वर की देखरेख में कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न हुआ।
इग्नू कोऑर्डिनेटर सह महाविद्यालय प्राचार्य डॉ उपेंद्र पंडित ने बताया कि इग्नू से पहुंचे पूर्व प्राचार्य एवं इग्नू के ऑब्जर्वर की देखरेख में परीक्षा सम्पन्न हुई। पहली पाली में कुल 110 छात्रों में 15 छात्र अनुपस्थित थे। वही दूसरी पाली की परीक्षा में कुल 111 छात्रों में से 10 छात्र अनुपस्थित थे। सोमवार को कुल 17 विषयों की परीक्षा हुई है।
इग्नू ऑब्जर्वर एवं पूर्व प्राचार्य डॉ के एस ओझा ने बताया कि वे एमएचएम महाविद्यालय में प्राचार्य के तौर पर भी कार्य कर चुके है। अब इग्नू ऑबजर्वर के रूप में परीक्षा की देखरेख कर रहे है। महाविद्यालय का वातावरण अच्छा दिख रहा है। इग्नू की परीक्षा कदाचार मुक्त संपन्न हुआ है। महाविद्यालय शैक्षणिक विकास दिनों दिन बढ़ता जा रहा है।



