
”इंडिया गठबंधन” पर विधायक बचोल के बयान की चारों ओर हो रही निंदा, बिस्फी JDU अध्यक्ष श्रीकांत ने कहा- विधायक को अपने क्षेत्र के विकास की कोई चिंता नही, दे रहे अनाप-शनाप बयान
मधुबनी- 23 सितंबर। बिस्फी विधायक हरि भूषण ठाकुर बचोल के द्वारा इंडिया गठबंधन पर दिए गए बयान, इंडिया का मतलब नाजायज औलाद, को लेकर बिस्फी क्षेत्र में चारों ओर लोग घोर निंदा व्यक्त कर रहे हैं। जदयू के प्रखंड अध्यक्ष श्रीकांत यादव ने घोर निंदा किया है। जारी प्रेस बयान में श्रीकांत ने कहा है कि लगता है विधायक बचोल का मानसिक स्थिति गड़बड़ गया है। जिस कारण विधायक जी मीडिया में अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं। यही कारण है कि बिस्फी क्षेत्र की जनता विधायक के बयान का कोई नोटिस नहीं लेते हैं। विधाष्क आए दिन मीडिया में कभी हिंदू-मुस्लिम,तो कभी इंडिया-भारत पर बयान देकर सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं। जदयू प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि सबसे पहले वोट फॉर इंडिया का नारा पीएम नरेंद्र मोदी ने दिया था। क्या वह नारा भी नाजायज औलाद कह लाएगा? वोट फॉर इंडिया, चक दे इंडिया, शाइनिंग इंडिया नारा देने वाले को भी विधायक श्री बचोल,नाजायज औलाद के श्रेणी में लाऐंगे? उन्होने कहा कि विधायक बचोल को अपने क्षेत्र बिस्फी के विकास से कोई लेना देना नही है। बिस्फी क्षेत्र की जनता इनको तलाश रही है, इनकी विदाई वर्ष 2025 में निश्चित है।



