इंडियन ओलंपियाड क्वालिफायर में सफल विद्यार्थियों को मेंटर्स एडुसर्व ने किया सम्मानित

पटना- 26 अप्रैल। मेटर्स एडुसर्व ने इंडियन ओलंपियाड क्वालिफायर (आईओक्यू) 2021-22 में सफल परीक्षार्थियों को सम्मानित किया बोरिंग राठ चौराहा के पारसलोक भवन स्थित मेटर्स एंडुसर्व के कार्यालय में मंगलवार को आयोजित

एक भव्य सम्मान समारोह में सफल परीक्षार्थियों को सम्मानित किया गया। बच्चों को मेटर्स एडुसर्व के निदेशक आनंद कुमार जायसवाल ने सम्मानित किया

बतादें कि इंडियन आलंपियाड क्वालिफायर (आईजोक्यू) 2021-22 में मेटर्स एडुसर्व के 31 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की। हाल ही में जारी पार्ट-1 के परिणाम में बिहार के किसी भी कोचिंग संस्थान का यह सबसे बेहतर प्रदर्शन रहा। मेंटर्स एंडुसर्व ने इस परीक्षा में बिहार से 24 और झारखंड से 07 परीक्षार्थियों का रिजल्ट दिया। बिहार के सफल सभी विद्यार्थी पटना सेंटर पर रेगुलर क्लासरूम प्रोग्राम के विद्यार्थी है, जबकि झारखंड से सफल विद्यार्थी बोकारो में रेगुलर क्लासरूम प्रोग्राम व स्कूल टाई-अप प्रोग्राम से जुड़े हैं। इंडियन ओलंपियाड क्वालिफायर 2021-22 के पार्ट वन के तहत मैथ, फिजिक्स, केमिस्ट्री, एस्ट्रोनॉमी, बायोलॉजी और जूनियर साइस ओलंपियाड का रिजल्ट जारी हुआ है।

सम्मान समारोह के अवसर पर बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित रहे। परीक्षार्थियों को सम्मानित करते हुए श्री जायसवाल ने कहा कि आईओक्यू के लिए इन बच्चों को विशेष तैयारी करायी गयी थी। उनके लिए स्पेशल क्लासेज लगाए गए। विशेष स्टडी मटिरियल दिया गया। इसके अलावा नियमित अंतराल पर टेस्ट लिया गया। इसी का नतीजा है कि ये विद्यार्थी आईओक्यू में सफल हुए हैं। इस उपलब्धि के लिए उन्होंने सभी परीक्षार्थियों को बधाई थी और भविष्य में बेहतर मुकाम हासिल करने के लिए शुभकामनाएं दी श्री जायसवाल ने बताया कि आईओक्यू में बिहार के किसी भी कोचिंग संस्थान का यह सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!