आज़ाद समाज पार्टी ने निकाली आक्रोश रैली ,कलेक्ट्री पर किया धरना प्रदर्शन
05/08/2021Last Updated: 05/08/2021
0 1 minute read
भरतपुर (रिपोर्टर: अजीत कुमार) 5 अगस्त : आजाद समाज पार्टी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सुमित सहगल के नेतृत्व में भरतपुर कलेक्ट्री पर धरना प्रदर्शन किया गया
जहां पर युवा मोर्चा के प्रवक्ता शाहरुख खान रिजवी ने बताया कि दिनांक 18.7.2021 को गांव बुंदेल थाना उच्चैन के अंतर्गत कुछ असामाजिक तत्व द्वारा एक दलित परिवार पर हमला किया गया था जिसमें से 12 से 15 लोग गंभीर रूप से घायल हुए. जिनमें से 4 की हालत इतनी गंभीर थी कि उन्हें जयपुर के अस्पताल में भर्ती करना पड़ा.
इतना कुछ होने के बाद भी पुलिस प्रशासन ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है और ना ही अभी तक गुनहगारों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस प्रशासन को इस पर कड़ी कानून कार्यवाही करनी चाहिए.
वहीं दूसरी तरफ एक गांव अजान में जाटव बस्ती में पानी के भराव को लेकर गांव वाले बहुत परेशान हैं पिछले दिनों हुई तेज बारिश की वजह से गांव में जगह-जगह पानी का भराव हो गया है जिसकी वजह से लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है गांव में पोखर जिस पर लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है और उस पोखर में अधिक पानी भर जाने से पानी सड़कों तक आ गया है जिससे गांव में कीचड़ की समस्या हो गई है इसके खिलाफ प्रशासन को पहले दो बार ज्ञापन सौंपा जा चुका है
जिसमें एस.डी.एम साहब द्वारा 2.8.2021 यानी सोमवार तक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया था. लेकिन अभी तक इस मामले पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है इसलिए दोनों पीड़ित पक्ष ने कलेक्ट्री पर धरना प्रदर्शन देकर कहा कि जब तक उचित कार्यवाही नहीं होती हो जाती तब तक हम धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे इस अवसर पर गुरु चरण सिंह लवली ,अजीत सिंह पार, राजन सिंह, पुष्कर सिंह, अनिल सिरोलिया, टिंकू सिंह, नरेंद्र सिंह आजाद ,विक्रम सिंह आजाद, कृष्ण कुमार, अकाश बयाना ,मुकेश टाइगर, नसीब मलिक ,बच्चू सिंह कराई, एवं समस्त बुंदेल एवं अजान ग्रामवासी मौजूद रहे एवं भाजपा एवं कांग्रेस सरकार के विरोध के नारे भी लगाए गए