
आर्मी जीप से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, चालक फरार
गया- 18 सितंबर। डोभी एवं बाराचट्टी थाने की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आर्मी जीप से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस को देख मौके से चालक भागने में सफल रहा।
थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर डोभी एवं बाराचट्टी थाने की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एनएच दो गुरुद्वारा के पास से शनिवार की सुबह को मारुति सुजुकी कंपनी के आर्मी जीप पर लदे सिपाही संगत सिंह लिखा हुआ दो ट्रंक एवं दो ट्रॉली बैग में रखे गोवा निर्मित स्टार ब्लू कंपनी के 750 एमएल का 131 बोतल एवं 375 एमएल का 258 बोतल कुल 195 लीटर प्रतिबंधित अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। कार्रवाई के दौरान पुलिस को देख चलते वाहन से चालक एवं तस्कर कूद कर भागने में सफल रहा है। जब्त सेना वाहन से 5 विभिन्न नंबरों का नंबर प्लेट बरामद किया गया है।
थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि नंबर प्लेट का उपयोग राज्य बदल जाने के बाद नंबर प्लेट को बदल कर दूसरा नंबर प्लेट को लगा दिया जाता था, जिससे पुलिस को किसी प्रकार का कोई शक ना हो। पुलिस द्वारा जब्त आर्मी वाहन को थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया है। वही उत्पाद अधिनियम के तहत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।



