झांसी- 07 जनवरी। मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र में विगत दिवस पेड़ से लटके मिले युवक के शव के पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर रेलवे स्टेशन से बाजार वाले रोड पर जाम लगाकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। साथ ही मृतक के ससुरालीजनों के खिलाफ मामला हत्या का मामला दर्ज करने की मांग पर अड़ गए। और सड़क पर जाम लगा दिया। वही मामला दर्ज करने के आश्वासन पर जाम खुलवाया गया।
मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम टकटोली में सड़क किनारे अजय अहिरवार का शव पेड़ पर लटका मिला था। बताया गया कि मृतक अपनी पत्नी और ससुरालीजनो से परेशान रहता था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मऊरानीपुर भेज दिया था। पोस्टमार्टम के बाद मृतक अजय के परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर रेलवे स्टेशन मार्ग पर जाम लगा दिया और जमकर सड़क पर ही प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान मृतक की मां ने बताया कि उसकी बहू आए दिन बेटे के साथ झगड़ा करती थी। विगत दिवस बहु को बेटा मायके छोड़ने खजरी गया था। जहां बहु ने अपने भाइयों के साथ। मिलकर उसके बेटे अजय को मार डाला। जिसको लेकर पुलिस से शिकायत की गई। लेकिन पुलिस द्वारा मामला दर्ज नही किया। जिसको लेकर पूरा परिवार सड़क पर प्रदर्शन कर रहा है। वही मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने काफी समझाने के बाद परिजनों को कोतवाली ले गए। जहां प्रार्थना पत्र के आधार पर मामला दर्ज करने का आश्वासन दिया गया।