आपत्तिजनक कंटेंट मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग के समक्ष प्रस्तुत हुए समय रैना,लिखित में दिया माफीनामा

नई दिल्ली- 15 जुलाई। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रसारित कार्यक्रम “इंडियाज गॉट लेटेंट ” में महिलाओं के प्रति असम्मानजनक और आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में कॉमेडियन समय रैना मंगलवार को राष्ट्रीय महिला आयोग के समक्ष पेश हुए। समय रैना ने राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा विजया रहाटकर को एक लिखित माफ़ीनामा सौंपा, जिसमें उन्होंने अपने वक्तव्य के लिए खेद प्रकट किया।

विजया रहाटकर ने समय रैना को स्पष्ट शब्दों में कहा कि सार्वजनिक मंचों पर महिलाओं के प्रति सम्मान और संवेदनशीलता बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वे भविष्य में ऐसे किसी भी कथन से परहेज करें और साथ ही महिलाओं के सम्मान और उनके अधिकारों पर जागरूकता बढ़ाने हेतु रचनात्मक सामग्री तैयार करें।

आयोग ने बताया कि समय रैना ने आयोग के निर्देशों का सम्मान करते हुए इस दिशा में कार्य करने की सहमति दी और यह आश्वासन दिया कि वे आगे से महिलाओं की गरिमा और सम्मान का पूर्ण ध्यान रखेंगे तथा महिला सम्मान से संबंधी कंटेंट बनाएंगे।

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि सार्वजनिक व्यक्तित्वों की जिम्मेदारी होती है कि वे समाज में महिलाओं के प्रति सम्मान और संवेदनशीलता को प्रोत्साहित करें। यह प्रकरण आयोग के उस निरंतर प्रयास का हिस्सा है, जिसके तहत मीडिया, मनोरंजन और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को महिलाओं की गरिमा के प्रति उत्तरदायी बनाने की दिशा में कार्यवाही की जाती है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!