
आगामी विधानसभा और पंचायत के चुनावों को लेकर बसपा की सेक्टर स्तरीय मीटिंग हुई संपन्न -युवाओं ने संभाली जिम्मेदारी
भरतपुर,( रिपोर्टर,मोनू होडलिया)3 अगस्त :बहुजन समाज पार्टी जिला भरतपुर के तत्वावधान में सैक्टर स्तरीय मीटिंग सेवर भरतपुर में आयोजित की जिसके मुख्य अतिथि हरि सिंह तेंगुरिया जी प्रदेश प्रभारी राजस्थान, भगवान सिंहबाबा प्रदेश अध्यक्ष, मोती सिंह पार्षद जिला प्रभारी भरतपुर, चरण सिंह दुवेश जिला प्रभारी, ईश्वर सिंह बहज जिलाध्यक्ष भरतपुर रहे।
जिसमे कैडर वेश पर तैयार कर आने वाले पंचायत चुनावों में व 2023 के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाने के लक्ष्य को लेकर काम कर रहे हैं।जिसमें युवा साथियों को जिम्मेदारी दी गई।
जिसमें भरतपुर विधान सभा प्रभारी मोनू होडलिया, विधान सभा अध्यक्ष सतीश कुमार, विधानसभा उपाध्यक्ष सोनू गुर्जर, विधानसभा महासचिव एड. उपेंद्र कुमार, विधानसभा कोषाध्यक्ष रवि कुमार,विधानसभा संयोजक BBF DS हथेनी, विधानसभा संयोजक बामसेफ हरमुख सिंह बादल ,शहर अध्यक्ष देवेंद्र अनाह, शहर उपाध्यक्ष सोनू बादल ,सेक्टर संयोजक दीपक सोगरवाल,सेक्टर कोषाध्यक्ष गौतम सागर, सेक्टर संयोजक अमित कैन को जिम्मेदारी सौपी।मंच का संचालन एड राजेंद्र सोना ने किया।