
क्राइम
असम के अल्गापुर के विधायक निजामुद्दीन चौधरी गिरफ्तार
हैलाकांदी (असम)- 28 जून। एआईयूडीएफ नेता और हैलाकांडी जिले के अल्गापुर के विधायक निजामुद्दीन चौधरी को बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
विधायक चौधरी पर आरोप है कि बीते मंगलवार की रात उन्होंने अताउर्रहमान लश्कर नामक शख्स की कार में तोड़फोड़ की और उन्हें जान से मारने की कोशिश की। अताउर्रहमान की शिकायत के बाद चौधरी को गिरफ्तार किया गया है।
अताउर्रहमान की लिखित शिकायत के आधार पर पांचग्राम पुलिस ने मामला संख्या 59/23 दर्ज किया और बुधवार को विधायक चौधरी को गिरफ्तार कर हैलाकांदी सदर पुलिस स्टेशन ले आई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना के संबंध में विधायक चौधरी से हैलाकांदी सदर पुलिस स्टेशन में पूछताछ की जा रही है।



