
अश्लील वीडियो बनाकर झूठे रेप केस मे फंसाने के मामले में महिला गिरफ्तार
रोहतक- 05 दिसंबर। अश्लील वीडियो बनाकर झूठे रेप केस मे फंसाने के नाम पर समझौते के सात लाख 50 रुपये मांगने के मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी महिला को अदालत में पेश किया,अदालत ने उसे जेल भेज दिया है। पुरानी सब्जी मंडी थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यपाल सिंह ने बताया कि एकता कॉलोनी निवासी ललित ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि रेप के झूठे मामले में समझौता करवाने के नाम पर साढे सात रुपये मांगे जा रहे है।
पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु की तो सामने आया कि ललित ने सैक्टर की मर्किट मे दुकान कर रखी है। करीब 6 माह से ललित के पास दो लडकी व एक लडका सामान लेने के लिये आते रहते थे। तीनो ने अपने आप को एक होटल मे कर्मचारी बताया और आठ अक्टूबर को एक लडकी दुकान से खाने पीने का सामान लेकर गई। तीन नंवबर को लडकी ने ललित के पास फोन कर सुखपुरा चौक से आगे पटाखा फैक्टरी के पास ऑर्डर भेजने को कहा, लेकिन दूर होने के कारण ललित ने आर्डर भेजने से मना कर दिया।
चार नवंबर को ललित के पास उक्त लडकी का फोन आया जिसने कहा कि वे लोग होटल से जॉब छोड रहे है और अपना बकाया सुखपुरा चौक से आगे नक्शा कम्पनी के शोरुम के पास बने एक मकान से आकर ले जाए। ललित वंहा पर पहुंचा तो उस लडकी के साथ अन्य महिला मौजूद थी। तभी तीन युवको ने आकर ललित को धक्का दिया व उसके साथ मारपीट कर ललित कर कपडे उतरवा दिये। व्यक्तियों की सलाह के अनुसार लडकी ने अपने कपडे उतारे व दोनो की वीडियो बनाई।
ललित को काफी देर तक बंधक बनाये रखा व रेप के झूठे केस मे फंसाने का भय दिखाकर साढे सात लाख रुपये की मांग की। ललित के पास पैसे ना होन पर युवको ने डेढ लाख की मांग की। ललित से पर्स छीनकर पर्स से करीब पांच हजार रुपये व फोन पेय से 10 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिये। ललित के अन्य कागजात भी अपने पास रख लिये। एक अन्य महिला ललित के पास आकर समझौता करने के लिये कहा।
पैसे ना देने पर ललित को जान से मारने की धमकी व वीडियो वायरल करने की धमकी दी। मामले की जांच प्रभारी पुलिस चौकी सुखपुरा पीएसआई कृष्ण द्वारा अमल मे लाई गई। आरोपी महिला पिंकी निवासी राजीव कालोनी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद महिला को अदालत में पेश किया,जहां से उसे जेल भेज दिया है।



