
पश्चिम बंगाल: अर्पिता घोष के इस्तीफे के बाद अब राज्यसभा चुनाव की घोषणा
कोलकाता-31 अगस्त। अर्पिता घोष के इस्तीफे के बाद अब पश्चिम बंगाल में राज्यसभा चुनाव की घोषणा हो गई है। राज्यसभा में पश्चिम बंगाल सहित तीन रिक्त सीटों के लिए चुनाव की घोषणा चुनाव आयोग ने कर दी है। चुनाव आयोग की विज्ञप्ति के अनुसार राज्यसभा की तीन रिक्त सीटों पर 29 नवंबर को चुनाव होगा। इस चुनाव के परिणाम एक दिसंबर को घोषित होंगे। रविवार को चुनाव आयोग की ओर से बताया गया कि अर्पिता घोष के इस्तीफे के कारण खाली पड़ी राज्यसभा सीट के लिए 29 नवंबर को चुनाव होगा। विजयी उम्मीदवार दो अप्रैल 2026 तक सांसद पद पर बने रह सकेंगे। सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक वोट ग्रहण होगा। उसके बाद उसी दिन शाम को वोटों की गिनती होगी और एक दिसंबर तक चुनाव की पूरी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। कोरोना के खतरे को देखते हुए वोट केंद्र में प्रवेश करने के लिए मास्क पहना अनिवार्य होगा और वोट के दौरान दो गज की दूरी के नियम का पालन करना भी अनिवार्य होगा।
उल्लेखनीय है कि अर्पिता घोष वर्ष 2014 में पहली बार बालुरघाट लोकसभा सीट से सांसद बनी थीं। इसके बाद वर्ष 2020 में तृणमूल कांग्रेस ने उन्हें राज्यसभा के लिए मनोनीत किया था। लेकिन इस वर्ष 15 सितम्बर को अर्पिता ने इस्तीफा दे दिया था। महाराष्ट्र, केरल कांग्रेस (एम) के जोस के मणि और तृणमूल कांग्रेस की अर्पिता घोष के इस्तीफों के कारण इन तीनों सीटों पर उपचुनाव की जरूरत पड़ी है।



