
ताज़ा ख़बरें
अयोध्या मामले में आडवाणी समेत 32 लोगों को बरी करने के खिलाफ याचिका खारिज
लखनऊ- 09 नवम्बर। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने बुधवार को बड़ा फैसला देते हुए अयोध्या मामले में आडवाणी समेत 32 लोगों को बरी करने के खिलाफ दायर की गई याचिका को खारिज कर दिया।
हाईकोर्ट के इस फैसले से भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, डा0 मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती समेत अयोध्या विवाद मामले में आरोपी 32 नेताओं को बड़ी राहत मिली है।
दरअसल अयोध्या विवादित ढांचा विध्वंस मामले में निचली अदालत द्वारा निर्णय पारित करते हुए लालकृष्ण आडवाणी, डा0 मुरली मनोहर जोशी, पूर्व राज्यपाल स्व. कल्याण सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती समेत 32 अभियुक्तों को बरी कर दिया था। निचली अदालत के इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी, जिसे लखनऊ बेंच ने खारिज कर दिया है।



