अभिनेत्री कंगना रनौत की हिमाचल आपदा राहत कोष पर टिप्पणी के बाद गरमाई सियासत

शिमला- 06 अक्टूबर। हिमाचल प्रदेश से संबंध रखने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के आपदा फंड में अंशदान को लेकर फेसबुक पर एक पोस्ट के बाद प्रदेश में सियासी माहौल गरमा गया है। उनकी इस पोस्ट के बाद प्रतिक्रियाओं दौर शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

दरअसल, फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने हिमाचल के मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में पांच लाख रुपये दिए हैं। इसके साथ ही आपदा राहत कोष पोर्टल के काम न करने पर सरकार तंज कसा और इसे शर्मनाक बताया। रनौत की इस तंज पर मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

हालांकि चौहान कंगना रनौत पर सीधी टिप्पणी करने से तो बचते हुए नजर आए, मगर अप्रत्यक्ष रूप से उन्होंने चौहान ने कंगना को जवाब देते हुए कहा कि जब से राहत कोष की स्थापना हुई है। इसमें लोगों ने बढ़-चढ़ कर दान दिया है। उन्होंने कहा कि आंकड़ा 200 करोड़ के ऊपर जा चुका है और छोटे बच्चों ने अपनी गुल्लक से भी पैसे दिए हैं।

नरेश चौहान ने शुक्रवार को कहा कि दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री ने भी करोड़ों की मदद दी तो आमिर खान जैसे अभिनेता ने भी सहायता दी, लेकिन मीडिया को जानकारी नहीं दी। मगर इस तरह की कोई शिकायत देखने को नहीं मिली। उन्होंने कंगना पर निशाना साधते हुए कहा कि सभी ने अपने-अपने भाव से आपदा राहत कोष में अंश दान दिया है। लिहाजा कौन-किस भावना से दे रहा है, इस पर इस पर कुछ भी कहना उचित नहीं है। जो कोई भी मदद दे रहा है, उन सब का सरकार आभार जताती है।

वाटर सेस को लेकर कंपनियों को भेजे गए नोटिस पर प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि कांग्रेस जब सत्ता में आई, तो सरकार का खजाना खाली था। ऐसे में सरकार की प्रतिबद्धता प्रदेश सरकार के स्रोत बढ़ाने में है। इसी कड़ी में वॉटर सेस लगाया गया। उन्होंने कहा कि सरकार निजी कंपनियों के साथ लगातार संपर्क में है और बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा कि जरूरत हुई, तो वाटर सेस पर लगाई गई दरों पर सरकार कंपनियों के साथ नेगोशिएशन भी कर सकती है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!