
अब सफेद बाघिन गीता का भी दीदार कर सकेंगे सैलानी
गोरखपुर- 04 अक्टूबर। वन्य जीव सप्ताह के पाचवें दिन राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहीद अशफाक उल्ला खॉ प्राणी उद्यान में ढाई माह पूर्व लाई गई सफेद बाघिन (व्हाइट टाइगर) गीता का बाड़ा में प्रवेश कराएंगे। इसके साथ तेंदुए के दो मादा शावक का नामकरण भी करेंगे। इसके अलावा कई अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के मद्देनजर प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव केपी दूबे, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन जैवविविधिता सलाहकार डॉ संदीप बोहरा, अपर मुख्य सचिव पर्यावरण मनोज सिंह गोरखपुर में डेरा डाल चुके हैं। मंगलवार को प्राणी उद्यान के निदेशक डॉ एच. राजा मोहन और पशु चिकित्साधिकारी डॉ योगेश सिंह के साथ कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। डॉ एच. राजा मोहन ने बताया कि कार्यक्रम में राज्यमंत्री पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग केपी मलिक, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ अरुण कुमार सक्सेना भी अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संग मौजूद रहे।
डॉ एच. राजा मोहन ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ 3.30 बजे आएंगे। सबसे पहले पशु चिकित्सालय एरिया में अतिथियों संग सीएम योगी आदित्यनाथ अस्पताल परिसर का अवलोक कर तेंदुए के शावक का नामकरण करेंगे। उसके बाद सफेद बाघिन गीता को जनता के दर्शनार्थ बाड़ा प्रवेश कराएंगे। उसके पश्चात प्रदर्शनी सभाकक्ष में लगी प्रदर्शनी का अवलोकन कर ओपेन एयर थियेटर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। राष्ट्रगान एवं दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव के पी दूबे स्वागत करते हुए उत्तर प्रदेश में वन्यजीव संरक्षण गतिविधियों पर प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन नई दिल्ली के सलाहकार डॉ संदीप बेहरा डॉल्फिन दिवस पर आधार व्याख्यान देंगे। उसके बाद अपर मुख्य सचिव मनोज सिंह संबोधित करेंगे। विशिष्ठ अतिथि राज्य मंत्री केपी मलिक एवं राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ अरुण कुमार सक्सेना का संबोधन होगा।
उसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ गागेय डॉल्फिन संबधी पोस्टर रिलिज करेंगे। वन्यजीव सप्ताह के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करेंगे। फिर, सीएम योगी आदित्यनाथ का आशीर्वचन होगा। सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट करने के और प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं विभागाध्यक्ष के आभार ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। वन्यजीव सप्ताह अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन प्राणी उद्यान हेरिटेज फाउंडेशन समेत विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से कर रहा है।