
अफगान राजदूत ने छोड़ा चीन,अफगानी कर रहे प्रशंसा
बीजिंग-11 जनवरी। चीन में अफगानिस्तान के राजदूत जाविद अहमद कायम ने चीन छोड़ दिया है। उन्होंने स्टॉफ को महीनों से वेतन न मिलने की बात सहित नौ मुद्दे उठाते हुए काम छोड़ा है। सोमवार को ट्विटर पर इस आशय की जानकारी मिलने के बाद अफगानी,जाविद अहमद कायम के कामकाज की प्रशंसा कर रहे हैं।
चीन इस समय अफगानिस्तान के साथ रिश्तों को मजबूत करने की मशक्कत में जुटा है। दस दिन पहले ही अफगानिस्तान में चीनी राजदूत वांग यू ने अफगानिस्तान के कार्यवाहक उप प्रधानमंत्री मुल्ला अब्दुल गनी बरादर से मुलाकात की थी। उन्होंने चीन की ओर से अफगानिस्तान को सहायता जारी रखने की इच्छा व्यक्त की थी।
चीन की इन कोशिशों के बीच चीन में अफगानिस्तान के राजदूत जाविद अहम कायम ने चीन छोड़ने का फैसला कर लिया है।अफगानिस्तान में व्याप्त आर्थिक संकट के परिणाम स्वरूप कायम को यह फैसला लेना पड़ा है।
कायम ने ट्विटर पर बीजिंग स्थित अफगानिस्तान दूतावास को अलविदा कहती अपनी तस्वीर साझा कर इस घटनाक्रम को एक सम्मान जनक दायित्व का समापन करार दिया है। उन्होंने ट्वीट के साथ संलग्न किये, नौ सूत्रीय कार्य हस्तांतरण में पिछले छह माह से दूतावास के कर्मचारियों का वेतन काबुल द्वारा न भेजे जाने की बात भी कही है।
उनके ट्वीट पर अफगानी उनकी प्रशंसा करते नजर आ रहे हैं। अफगानिस्तान के फुलब्राइट स्कॉलर रासा एन ने लिखा कि अफगानिस्तान को आप जैसे देशभक्तों पर गर्व होना चाहिए। अफगानी लेखक इस्मत ने कायम को अफगानिस्तान की ओर से धन्यवाद देते हुए उनके कामकाज की प्रशंसा की है।



