
अप्रैल में गरीबों को तीन बार मिलेगा मुफ्त राशन
गोरखपुर- 02 अप्रैल। जिला पूर्ति अधिकारी रामेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया है कि सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से अप्रैल महीने में तीन बार मुफ्त राशन मिलेगा। इसकी तारीखें भी तय कर दी गईं हैं।
आदेश के मुताबिक मुफ्त राशन का वितरण अप्रैल माह में पहली बार 02 अप्रैल से 10 अप्रैल तक, दूसरी बार 12 अप्रैल से 20 अप्रैल तक और तीसरी बार 22 अप्रैल से 30 अप्रैल तक वितरित होगा। कार्डधारकों को पहली बार राशन वितरण के समय तेल, चना और नमक भी मिलेगा। ज्ञातव्य हो कि प्रदेश सरकार ने मुफ्त राशन वितरण योजना को 3 महीने यानी अप्रैल, मई और जून तक के लिए बढ़ा दिया है। प्रदेश सरकार की ओर से मिलने वाला मुफ्त तेल, चना, नमक और राशन वितरण घोषणा की तिथि तक जारी रहेगा।
निराश थे उपभोक्ता—
मार्च महीने में राशन कार्ड धारकों को केवल एक बार ही राशन मिल सका था। इस वजह से कार्डधारक निराश थे। लेकिन अब अप्रैल माह में राशन कार्ड धारकों की निराशा दूर होगी और उन्हें तीन बार मुक्त राशन मिलेगा। बता दें कि मार्च माह में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त मिलने वाले राशन का वितरण चुनाव की वजह से नहीं हो सका था।
जिला पूर्ति अधिकारी रामेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि अप्रैल माह में राशन कहा कि राशन उपभोक्ता अपने कोटेदार की दुकानों पर समय से पहुंचें। अपना राशन ले जाएं। यह बिलकुल मुफ्त में मिलेगा। पहले जैसी ही व्यवस्था है। जिला आपूर्ति अधिकारी ने कोटेदारों को चेतावनी भी ढ़ी है। उन्होंने कहा है कि राशन वितरण में मनमानी करने वाले कोटेदारों पर कड़ी कार्रवाई होगी। शिथिलता अथवा किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत अक्षम्य है।



