अधीर चौधरी को अपने ही गढ़ में मिली बड़ी हार, ममता के पठान ने 85 हजार वोटों के अंतर से हराया

कोलकाता- 04 जून। कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रमुख अधीर रंजन चौधरी अपने ही गढ़ बहरमपुर में बड़ी सियासी पारी हार गए हैं। पहली बार चुनाव लड़ रहे तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार और क्रिकेटर युसूफ पठान ने उन्हें शिकस्त दी है।

निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक यूसुफ पठान ने चौधरी को 85 हजार 22 वोटों के अंतर से हराया है। यूसुफ पठान को पांच लाख 24 हजार 516 वोट मिले हैं। जबकि अधीर रंजन चौधरी को चार लाख 39 हजार 494 वोट मिले। तीसरे नंबर पर भाजपा के उम्मीदवार डॉ निर्मल कुमार साहा रहे, जिन्हें केवल तीन लाख 71 हजार 885 वोट मिले।

राज्य में कांग्रेस के अंतिम गढ़ में से एक बहरमपुर संसदीय सीट पर चौधरी की हार के कारण पहली बार तृणमूल कांग्रेस का पताका इस क्षेत्र से लहराया है।

बहरमपुर सीट से 1999 से सांसद चौधरी के लिए यह शायद सबसे कठिन चुनावी चुनौती थी, जो उन्हें दूसरे राज्य से आए तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार पठान के रूप में मिली।

चौधरी ने सांसद के रूप में अपने पहले तीन कार्यकालों के दौरान पश्चिम बंगाल में पूर्ववर्ती वाम मोर्चा के दौर में रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) के प्रमोद मुखर्जी को लगातार तीन बार हराया था। उन्होंने ममता बनर्जी के शासन के दौरान 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में तृणमूल की चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना किया।

माना जा रहा है कि कांग्रेस आलाकमान की इच्छा के विपरीत जाकर चौधरी ने पश्चिम बंगाल में वाम दलों के साथ सीट बंटवारा समझौता में अहम भूमिका निभाई थी, ताकि वर्तमान चुनाव में राज्य में बनर्जी नीत सत्तारूढ़ दल से मुकाबला किया जा सके। हालांकि, वाम और तृणमूल दोनों ही राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी इंडी गठबंधन के घटक दल हैं।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!