
एजुकेशन
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने ली शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक सभी अधिकारी हुए शामिल
जयपुर, 4 अगस्त। शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पवन कुमार गोयल की अध्यक्षता में शिक्षा संकुल में मंगलवार को शिक्षा विभाग से सम्बंधित बजट घोषणाओं, जन घोषणा पत्र व समग्र शिक्षा की गतिविधियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में श्री गोयल ने विभाग की प्रशासकीय सरंचना तथा विभिन्न प्रकोष्ठों की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी ली तथा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं तथा बजट घोषणाओं के बेहतर क्रियान्वन हेतु सुझाव दिए। श्री गोयल ने शिक्षा विभाग में विभिन्न नियुक्तियों व रिक्तियों का जायज़ा लिया। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कोरोनाकाल में शिक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे ‘‘आओ घर में सीखें‘‘ अभियान तथा स्माइल प्रोजेक्ट की प्रगति का निरीक्षण किया।
श्री गोयल ने मिड डे मील, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, बालिका शिक्षा, कंप्यूटर शिक्षा, विभिन्न छात्रवृत्तियों एवं पाठ्यपुस्तकों के वितरण आदि की समीक्षा करते हुए विभाग के अधिकारियों को बेहतर कार्य करने हेतु प्रेरित किया। बैठक के दौरान विशिष्ट शासन सचिव, स्कूल शिक्षा, श्री वी.श्रवण कुमार, माध्यमिक शिक्षा निदेशक, श्री सौरभ स्वामी सहित विभाग के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।