
अग्निशमन विभाग के वाहन की चपेट में आने से महिला की मौत, दो जख्मी
मधुबनी- 02 मई। लौकहा थाना क्षेत्र के एनएच 227 पर गुरुवार को एक अग्निशमन विभाग के वाहन की चपेट में आने से एक आठ माह की गर्भवती महिला की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद लोगों ने जमकर हंगामा और आगजनी करते हुए अपना आक्रोश जताया। आक्रोशित लोगों ने करीब तीन घंटों तक एनएच को जाम कर आरोपित अग्निशमन वाहन चालक को पकड़ लाने की मांग कर रहे थे। हालांकि सूचना पर पहुंची लौकहा, ललमनियां पुलिस और सीओ के अथक प्रयास से आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर सड़क जाम को समाप्त किया गया। मिली जानकारी के अनुसार चतुर्भुज पिपराही के नटवा टोल निवासी मो. शहजाद की 28 वर्षीय पत्नी नजमुल खातून सुबह करीब सात बजे दूध लेने के लिए दुकान जा रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार से लौकही की दिशा में जा रहे अग्निशमन विभाग की वाहन ठोकर मार दिया। वहीं घटना के बाद महिला को सड़क पर ही छोड़ वाहन लेकर फरार हो चला। घटना की सूचना पर भारी संख्या में स्थानीय लोग पहुंच गए और इसी दौरान गांव के ही दो युवक बाइक लेकर उक्त वाहन को पकड़ने के लिए पीछा करने पर अग्निशमन विभाग के वाहन चालक उसे भी ठोकर मार फरार हो गया। बताया जा रहा हैं कि उक्त वाहन को लौकही थाना में खड़ा कर चालक फरार हो गया है। इधर घटना के बाद आक्रोशित महिला एवं पुरुष आदि के द्वारा शव को सड़क पर ही रखकर सड़क को जाम कर दिया गया। आक्रोशित लोगों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए सड़क पर आगजनी करते हुए अपना आक्रोश जताया और वाहन चालक को पकड़ कर लाने की मांग करते रहे। सड़क जाम होने की सूचना पर पहुंची लौकहा ललमनियां थानाध्यक्ष के साथ ही सीओ विजय प्रकाश भी घंटों तक समझाने के बाद भी ग्रामीणों नहीं माने और अपनी मांग पर अड़े रहे। वहीं करीब तीन घंटों तक सड़क जाम होने से दूर दूर तक वाहनों की कतार लगी थी। बताया जा रहा हैं कि मृतिका का परिवार काफी गरीब है। पति गांव में ही मजदूरी कर दो पुत्री और एक पुत्र का भरण पोषण करते थे। मृतिका आठ माह की गर्भवती थी। इस घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ हैं। खबर लिखे जाने तक वाहन चालक के विरुद्ध मामला दर्ज नहीं किया है। बहरहाल पुलिस और प्रशासन के द्वारा आक्रोशित लोगों को दोषी वाहन चालक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने और पीड़ित परिवार को सरकारी उचित मुआवजा देने की बात पर सड़क जाम को समाप्त किया गया है। वहीं जख्मी हुए बाइक चालकों में मो. अताउल और मो. सुल्तान का इलाज करवाया जा रहा हैं।